देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों ने अपनी जबरदस्त तेजी को जारी रखते हुए मंगलवार को एक और रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. आज इंट्रा-डे ट्रेड में ऑटो शेयर लगभग 1% बढ़कर 15,384 रुपये के हाई पर पहुंच गया. इसके साथ ही, मारुति सुजुकी के शेयर में 2025 में अब तक 41% की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो कि 2017 के बाद सबसे ज्यादा साल-दर-साल की तेजी है. कंपनी का मार्केट कैप जल्द ही 5 लाख करोड़ हो जाएगा.
आज की तेजी से कंपनी का मार्केट कैप भी 5 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया, जो वर्तमान 4.8 लाख करोड़ रुपये से सिर्फ 0.40% कम है. मार्च 2024 में 4 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद , मारुति के मार्केट कैप में करीब 80,000 करोड़ रुपये जोड़ने में 16 महीने लगे हैं. वहीं, बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 12 कंपनियां हैं जिनकी मार्केट वैल्यू 5 लाख करोड़ से अधिक है.
क्यों भागे मारुति सुजुकी के शेयर?
अभी हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी रेट कट में कटौती के बाद लगभग सभी ऑटो कंपनियों को राहत मिली है. क्योंकि जीएसटी कट से सभी गाड़ियों के दाम कम होंगे और इससे इस सेक्टर में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म भी यह मान रही हैं कि मारुति को जीएसटी कटौती का सबसे ज्यादा फायदा होगा. छोटी कारों की बिक्री, जिन्हें 1,200 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले पेट्रोल मॉडल और 1,500 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले डीजल मॉडल माना जाता है और जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा नहीं होती है. हाल के वर्षों में धीमी हो गई थी क्योंकि खरीदार बड़ी, सुविधा संपन्न एसयूवी की ओर रुख कर रहे थे.
लेकिन किफायती कारों पर जीएसटी की दरें 28% से घटाकर 18% कर दिए जाने के साथ, उम्मीदें बढ़ रही हैं कि बजट-अनुकूल मॉडलों की मांग में फिर से उछाल आ सकता है. छोटी कारों की कमजोर मांग के चलते मारुति सुज़ुकी की बिक्री अगस्त में सुस्त रही, जो साल-दर-साल 0.6% घटकर 1,80,683 इकाई रह गई. इस बीच, कई वाहन निर्माता कंपनियों ने जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने सभी वेरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है. मारुति सुजुकी की ओर से भी जल्द ही अपनी कीमतों में संशोधन किए जाने की उम्मीद है.
कितनी कम हो सकती है कार की कीमत
फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कारों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि ऑल्टो लगभग 45,000 रुपये सस्ती हो सकती है, जबकि वैगनआर की कीमतों में 60,000-70,000 रुपये की कटौती हो सकती है. घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में छोटी कारों की हिस्सेदारी लगभग 68% है और कर कटौती से सबसे अधिक लाभ उन्हें ही होगा, जिससे कीमतों में 11-13% की कमी आ सकती है.