नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ नजर आने लगा है. एयर इंडिया ने काठमांडू के लिए संचालित होने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि इंडिगो की दो फ्लाइट्स को आपात स्थिति में लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से विमानों की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई.
एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू की तीन उड़ानें रद्द
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली और काठमांडू के बीच संचालित होने वाली तीन प्रमुख उड़ानों को 9 सितंबर को कैंसिल कर दिया गया है. इन उड़ानों में फ्लाइट नंबर AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218 शामिल हैं.
प्रवक्ता ने बताया, “हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. जैसे ही हालात सामान्य होंगे, उड़ानों को दोबारा बहाल कर दिया जाएगा.” यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी बुकिंग की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जांचते रहें.
इंडिगो की फ्लाइट्स को काठमांडू में नहीं मिला क्लीयरेंस
उधर, निजी एयरलाइन इंडिगो को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. दिल्ली और मुंबई से काठमांडू के लिए रवाना हुई दो फ्लाइट्स को काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली. इन दोनों उड़ानों फ्लाइट नंबर 6E1157 (दिल्ली-काठमांडू) और 6E1157 (मुंबई-काठमांडू) को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया.
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है. “लखनऊ में रिफ्यूलिंग के बाद दोनों विमान उसी शहर की ओर लौटेंगे जहां से वे उड़ान भरकर आए थे.” फिलहाल यात्रियों को एयरलाइन की ओर से आगे की जानकारी का इंतजार है.
त्रिभुवन एयरपोर्ट फिलहाल बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन और हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) की ओर से किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी जा रही. राजनीतिक तनाव और सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया है. इस अचानक फैसले ने न केवल यात्रियों को परेशानी में डाला है, बल्कि एयरलाइनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइट्स या तो रद्द कर दी गई हैं या अन्य शहरों में डायवर्ट की जा रही हैं.
यात्रा से पहले एयरलाइन से जांचें अपडेट
हालात को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी प्रकार की यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर लें और उड़ानों की स्थिति की पुष्टि करें. एयर इंडिया और इंडिगो दोनों ही यात्रियों को ईमेल और एसएमएस के जरिए अपडेट भेजने की प्रक्रिया में जुटी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि नेपाल में राजनीतिक संकट गहराता है, तो अगले कुछ दिनों तक और भी उड़ानों पर असर पड़ सकता है. ऐसे में यात्रियों को प्लानिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.