News Glance

Latest Daily News

News

घर है कार है पर जीवन में मजा नहीं, 90% लोगों की जिंदगी लोन पर चल रही, ये है काला सच

देश के कई लोग ऐसे हैं जिनका जीवन देखने से समृद्ध लगता है, लेकिन असल में बहुत से लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल के पास खड़ा होकर बताया कि उसके जैसे कई लोग केवल इस पूल को दूर से देखते हैं, क्योंकि उनके पास स्वीमींग का टाइम नहीं होता.

यह वीडियो भारत के मिडिल क्लास की एक बड़ी समस्या को सामने लाता है. यानी लाखों लोग घर, कार और दूसरी लग्जरी चीजें लोन लेकर खरीद तो लेते हैं, लेकिन आखिर में खुद को कर्ज की जंजीरों में जकड़ा हुआ पाते हैं.

भारी EMI का बोझ

सोशल मीडिया पोस्ट में व्यक्ति ने बताया कि इन ऊंची इमारतों में रहने वाले अधिकतर लोग भारी EMI के बोझ तले दबे हुए हैं. और करीब 90% लोग कर्ज लेकर महंगे घरों में रहते हैं और हर महीने बड़ी रकम EMI के रूप में चुकाते हैं. सिर्फ घर ही नहीं, गाड़ियां भी ज्यादातर लोन पर खरीदी जाती हैं, जिससे आर्थिक दबाव और बढ़ जाता है. इस कर्ज के कारण लोग अपने जीवन का मजा नहीं ले पाते, बल्कि केवल बचे हुए वक्त में चीजों को देखते रह जाते हैं.

EMI की वजह से नौकरी की मजबूरी

वीडियो में व्यक्ति ने यह भी बताया कि लोन की वजह से लोग अपनी नौकरी नहीं छोड़ पाते. एक बार महंगा घर खरीदने के बाद अगर नौकरी में कोई परेशानी हो भी जाए या काम से मन न लगे, तब भी वे नौकरी छोड़ने का सोच नहीं पाते क्योंकि हर महीने बैंक को EMI चुकानी होती है. इस डर और दबाव में वे असंतुष्ट नौकरी करते हैं और अपनी खुशियां खो देते हैं. व्यक्ति का कहना है कि चाहे उनकी नौकरी कैसी भी हो या वे कितना भी दुखी क्यों न हों, वे EMI चुकाने के लिए मजबूर होते हैं.

आर्थिक फैसलों पर बड़ा सवाल

यह वीडियो हमारे सामने एक बड़ा सवाल रखता है कि क्या हमें अपनी आर्थिक स्थिति को समझकर ही महंगे घर, कार या अन्य चीजें खरीदनी चाहिए? या फिर हमें पहले आर्थिक सुरक्षा और संतुलित जीवन की तरफ ध्यान देना चाहिए? कर्ज लेना आसान होता है, लेकिन उसकी चपेट से निकलना बहुत मुश्किल. आज की तेजी से बढ़ती जीवनशैली में, हमें समझदारी से निर्णय लेने की जरूरत है ताकि जिंदगी सिर्फ दिखावे की न बन जाए, बल्कि सच में खुशहाल और संतुलित बन सके.

सोशल मीडिया पर चर्चा

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने लिखा कि सबसे अमीर वही है जिसके ऊपर कोई कर्ज नहीं होता. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि बिना पूरी तरह नकद भुगतान किए घर या कार खरीदना ठीक नहीं है. कई यूजर्स ने यह भी समझाया कि बात सिर्फ पैसे की नहीं है, बल्कि जीवन में अपने और परिवार के लिए समय निकालने की है. पैसा फिर कमाया जा सकता है, लेकिन समय और स्वास्थ्य वापस नहीं आते.

LEAVE A RESPONSE